Monday, November 25, 2019

सरकार हम ही बनाएंगे, शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा हमारे पास बहुमत है।

नई दिल्‍ली । महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) की सरकार बनने और एनसीपी नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) के डिप्‍टी सीएम बनने से हतप्रभ शरद पवार (Sharad Pawar) ने दोपहर बाद करीब एक बजे प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान शरद पवार ने विधायकों को दी नसीहत कि उन्‍हें दल-बदल कानून मालूम होना चाहिए। शरद पवार ने कहा, महाराष्ट्र सरकार को लेकर अजित पवार का निर्णय एनसीपी के खिलाफ है। मैं आश्वस्त हूं कि पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता बीजेपी के साथ नहीं जाएगा। अजित पवार का यह फैसला उनका व्यक्तिगत फैसला है, न कि पार्टी का। हालांकि उन्होंने माना कि कुछ विधायक बीजेपी की तरफ गए हैं।
शरद पवार ने कहा, तीनों पार्टियों को साथ में प्रेस कांफ्रेंस करनी थी लेकिन अंतिम समय में कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया। उन्‍होंने यह भी कहा, तीनों दलों के मिलने से हमारे आंकड़े 170 तक पहुंच रहे थे। कुछ निर्दलीय विधायक भी हमारे साथ आए थे। शरद पवार ने कहा, हमें कोई जानकारी नहीं थी कि अजित पवार उप मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि 54 विधायकों के सिग्नेचर किया हुआ लेटर अजीत पवार के पास ही है। शरद पवार का मानना है कि देवेंद्र फड़णवीस की सरकार विधानसभा में अपना बहुमत नहीं साबित कर पाएगी।
Motivational Speech by Dr. Sanjay Dev -
मजहब ही सिखाता है आपस में बैर करना | Explanation of Vedas & Dharma

शरद पवार ने यह भी कहा कि आज सुबह ही उन्हें राज्‍य में देवेंद्र फड़णवीस की सरकार बनने के बारे में जानकारी मिली। शरद पवार ने विधायकों को दी नसीहत कि विधायकों को दल-बदल कानून मालूम होना चाहिए। शरद पवार ने कहा, राज्यपाल ने उन्हें बहुमत साबित करने का समय दिया है, लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे साबित नहीं कर पाएंगे। उसके बाद हम तीन पार्टियां मिलकर सरकार बनाएंगी, जैसा हमने पहले तय किया था। महाराष्ट्र की सरकार पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि हमारे पास नंबर हैं और महाराष्ट्र में सरकार हम ही बनाएंगे। बीजेपी बहुमत नहीं साबित कर पाएंगी।
शरद पवार के बाद NCP विधायक राजेंद्र शिंगेन ने कहा, अजीत पवार ने मुझे कुछ चर्चा करने के लिए बुलाया था और वहां से मुझे अन्य विधायकों के साथ राजभवन ले जाया गया। इससे पहले कि हम कुछ समझ पाते शपथ ग्रहण समारोह पूरा हो गया। मैं पवार साहब के पास गया और उनसे कहा कि मैं शरद पवार और राकांपा के साथ हूं।
दूसरी ओर, प्रेस कांफ्रेंस में शरद पवार के साथ आए उद्धव ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र की जनता पर फर्जिकल स्ट्राइक हुआ है। जो खेल चल रहा है वो पूरा देश देख रहा है।
उद्धव ठाकरे ने कहा, पहले EVM का खेल चल रहा था अब यह नया खेल है। इसके बाद से मुझे नहीं लगता कि चुनावों की भी जरूरत है। किसी को भी पता है कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने कब विश्वासघात किया और पीछे से हमला किया।
सर्वजातीय हिन्दू विवाह सेवा - समस्त भारत के सभी हिन्दू - जैन - बौद्ध - सिख जातियों के सर्वश्रेष्ठ वैवाहिक रिश्तों के मिलान हेतु सर्वजातीय वैवाहिक मासिक परिचय पुस्तिका हर माह घर बैठे डाक से प्राप्त करें अथवा अपनी सुविधा अनुसार व्हाट्सअप या ई-मेल से प्राप्त करें। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें - www.hindumarriagehelpline.com

Contact for more info. - 
Divya Bhawna Monthly Magazine
Arya Samaj Mandir Annapurna Indore, 
Bank Colony, Near Bank of India 
Opp. Dussehra Maidan, 
Annapurna Road, Indore (MP) 
Tel.: 0731-2489383, 9300441615
www.aryasamajindore.com
----------------------------------------------------------
दिव्य भावना मासिक पत्र 
आर्य समाज मन्दिर अन्नपूर्णा इन्दौर
बैंक कॉलोनी, दशहरा मैदान के सामने
बैंक ऑफ़ इण्डिया के पास, नरेन्द्र तिवारी मार्ग 
अन्नपूर्णा, इन्दौर (मध्य प्रदेश) 452009
दूरभाष : 0731-2489383, 9300441615
www.aryasamajindore.com
Tag -

Divya Bhawna Indore | Arya Samaj Mandir Annapurna Indore | Arya Samaj Mandir Bank Colony Indore | Arya Samaj Pandit Indore | दिव्य भावना इंदौर | आर्य समाज इन्दौर